गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह। किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को शहर के झंडा मैदान में धरना दिया। तिसरी, बेंगाबाद सहित गिरिडीह जिला के अधिकांश अंचल में ऑनलाइन रजिस्टर टू में प्लॉट इंट्री को लेकर प्रति डिसमिल के हिसाब से घूस मांगे जाने के विरोध में किसान जनता पार्टी ने धरना दिया। धरना में किजपा के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले सिर्फ जमीन के ऑनलाइन इंट्री करने के लिए घूस मांगा जाता था। बाद में प्रति प्लॉट के हिसाब से घूस मांगा जाने लगा। अब भ्रष्ट अधिकारियों का मन इतना बढ़ गया है कि वे हजार रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से प्लॉट ऑनलाइन इंट्री के लिए घूस मांगने लगे हैं। घूस नहीं मिलने पर अधिकारी व कर्मचारी प्लॉट ऑनलाइन इंट्री के आवेदन को यह कह कर रिजेक्ट कर देते हैं कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया गया दस्तावेज अस...