रांची, फरवरी 10 -- एचईसी आवासीय कॉलोनी में जिला प्रशासन की मदद से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। एचईसी प्रबंधन ने सभी को नोटिस देकर शीघ्र अवैध निर्माण हटाने को कहा है। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। हालांकि प्रशासन ने इसकी सहमति दे दी है। जानकारी के अनुसार एचईसी में पहले प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। हरमू बाईपास, विवेकानंद मंदिर से जगन्नाथपुर मार्ग, सेक्टर वन एवं अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे से अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कॉलोनी के बाजारों और अंदर से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। कई प्रोजेक्ट के लिए जमीन का होगा इस्तेमाल एचईसी की खाली जमीन सरकार को वापस की गई है। इस जमीन का सड़क और अन्य प्रोजेक्ट के लिए सरकार इस्तेमाल करेगी। जब जमीन सरकार को वापस ...