प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- जमीन का हिस्सा मांगने पर बहू को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित महिला व उसके बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी दी। उक्त आरोपों पर पुलिस जांच कर रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के (जजनीपुर) उड़ैयाडीह की नीता मिश्रा पत्नी स्वर्गीय जटाशंकर का आरोप है कि वह अपनी जमीन का हिस्सा मांगने के लिए ससुर से बात करने गई थी। इस दौरान ससुर उसे मां-बहन की गालियां देते हुए लाठी से पीटने लगा। इसमे उसे गंभीर चोटें आई। जिससे वह घायल हो गई। पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...