उन्नाव, अक्टूबर 30 -- हसनगंज। जमीन का सौदा कर साढ़े चार लाख रुपये लिए। पर दूसरे को बेच दी। यह बात बयाना देनेवाले को पता चली तो उसने अपने रुपये मांगे। रुपये लौटाने के बजाए धोखाधड़ी करनेवाले ने गालियां देते हुए धमकाया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। हसनगंज निवासी रमेश रस्तोगी के मुताबिक, आसीवन थानाक्षेत्र के ग्राम सकतपुर निवासी अजमत अली उर्फ बउवा पुत्र नन्हके से 12 बिसुवा खेत का सौदा आठ लाख रुपया में तय हुआ। 21 नवंबर 2017 को 50 हजार, 22 मार्च 2018 को 80 हजार, 20 अप्रैल 2018 को एक लाख व 20 मार्च 2019 दो लाख रुपये नकद दिए। अजमत अली और रुपये लेने के लिए आया तो उससे खेत का बैनामा करने के लिए कहा। इस पर आश्वासन दिया कि कुछ दिन में कर देंगे। बैनामा करने में हीलाहवाली करता रहा। बाद में जमीन किसी दूसरे के हाथ बेच दी। इसकी ज...