नोएडा, जुलाई 1 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत बोड़ाकी के पास विकसित किए जा रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) के लिए मंगलवार को जमीन का सर्वेक्षण करने गई जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में बिना सर्वेक्षण के किए टीम को वापस लौटना पड़ा। किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं। बोड़ाकी में पहले से स्थित रेलवे स्टेशन का विस्तार करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाना है। इसके लिए चमरावली बोड़ाकी, चमरावली रामगढ़, दादरी, तिलपता करनवास, पाली और पल्ला गांव की 47.3811 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन ने बीते शुक्रवार को इसकी अधिसूचना प्रकाशित की थी। रेल संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 20ए के अंतर्गत जमीन अधिग्रहित की जाएगी।...