किशनगंज, जुलाई 11 -- किशनगंज, संवाददाता। निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को किशनगंज की दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह किशनगंज बस स्टैंड के पास की गई। आरोप है कि अमीन ने पीड़ित से दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। दौला पंचायत के बलिया मंझौक निवासी मो. अजमेर आलम ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर अमीन निरंजन कुमार दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने परिवाद 30 जून को दर्ज कराया था। परिवाद दर्ज किए जाने के बाद मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद निगरानी थाने में नौ जुलाई को केस दर्ज किया गया। कार्रवाई पटना से पहुंची निगरानी टीम के डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में की गई। डीएसपी संजय कुमार ने...