मैनपुरी, मई 6 -- कस्बा के मोहल्ला गड्ढा निवासी सुखरानी पत्नी हरिदास ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित डीएम को भेजी शिकायत में कहा कि उसका एक खेत पति के नाम है। इसके बंटवारे का विवाद रामवीर, अनिल के बीच विचाराधीन है। मुकदमे में रामवीर व अमित ने वास्तविक तथ्यों को छिपाकर विवादित भूमि का बैनामा दो लोगों के नाम कर दिया। बैनामा निरस्तीकरण का मामला भी सिविल कोर्ट मैनपुरी में चल रहा है। विवादित भूमि के दो मामले दो अलग-अलग कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी 17 अप्रैल को एसडीएम भोगांव ने जमीन की पैमाइश करने के निर्देश दिए। पीड़ित महिला ने भेजी शिकायत में सभी से विवादित भूमि की पैमाइश रोके जाने व कानून के आधार पर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...