कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरा गांव निवासी एक युवक से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया गया। इसके बाद दो लाख रुपये नहीं दिया जा रहा है। मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शिकायत करने पर सीओ व इंस्पेक्टर ने सुनवाई नहीं की थी। खोरा निवासी भइयालाल ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने मंझनपुर के गांधी नगर निवासी रामचंद्र से अपनी पांच बिस्वा जमीन का छह लाख रुपये में सौदा किया था। क्रेता ने ढाई लाख रुपया नकद और 50-50 हजार रुपया का तीन चेक दिया। कुल चार लाख अदा करने के बाद उसने 25 नवम्बर 2024 को जमीन का बैनामा अपनी पत्नी निर्मला देवी के नाम करा लिया। बैनामे के समय तय हुआ था कि शेष दो लाख रुपये महीने भर के भीतर अदा कर दिए जाएंगे। आरोप है कि महीनों का समय...