अमरोहा, जुलाई 4 -- जमीन का बैनामा कराने के नाम पर छह लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़िता महिला ने मामले में एसपी के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव आदमपुर शहवाजपुर ढोला निवासी शीतला ने गांव के कल्लू से छह लाख रुपये में जमीन खरीदी थी। आरोप है कि न तो जमीन पर कब्जा दिया गया और न ही रुपये वापस किए। महिला ने कल्लू से कई बार रुपये वापस मांगे तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। महिला ने बताया कि जिस समय जमीन खरीदी थी, उस वक्त खेत में आलू की फसल खड़ी थी। महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने मामले में कल्लू, विजय, कुलदीप व जयराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...