नोएडा, जुलाई 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गाजियाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने सुनपुरा गांव के रहने वाले किसान पर बयान लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि किसान रुपये वापस मांगने पर कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के एक सदस्य से धमकी दिलवा रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव के रहने वाले दो किसान भाइयों से उनकी चार बीघा जमीन खरीदने को लेकर सौदा तय हुआ था। उन्होंने दोनों भाइयों को करीब 20-20 लाख रुपये बयाने के रूप में दिए थे। एक किसान ने अपनी जमीन का बैनामा प्रॉपर्टी डीलर के हक में कर दिया, जबकि दूसरे भाई सुधीर ने रुपये लेकर अपने हिस्से की जमीन का बैनामा नहीं किया। प्रॉपर्टी ड...