जमुई, दिसम्बर 30 -- जमुई । निज संवाददाता जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरिकवा कामत गांव में जमीन का बंटवारा करने के लिए कहने पर दो भाइयों ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मंझले भाई प्रमोद यादव और उनकी पत्नी गुजरी देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे घायल हुए दोनों पति- पत्नी को रविवार की देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायल प्रमोद यादव ने मारपीट का आरोप छोटे भाई सीताराम यादव, रविन्द्र यादव और उपेंद्र यादव की पत्नी, अशोक यादव की पत्नी, पुत्री सहित अन्य लोगों पर लगाया है। प्रमोद यादव ने बताया कि वे पांच भाई हैं। सभी भाई अपने मन मुताबिक जमीन की जुताई कर रहा है लेकिन उन्हें जमीन नहीं दी गई है, जब जमीन में हिस्सा दिलाने के लिए गांव के लोगों को बुलाए तो उक्त सभी लोगों द्वारा ईंट पत्थर व टांगी के बेंत स...