हापुड़, दिसम्बर 9 -- गंगा नगरी में स्थित एक जमीन का कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित मालिक ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद पीड़ित न्यायालय में पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गंगा नगरी निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनके पिता राजकुमार कलकत्ता में रहते हैं। उनकी भूमि खसरा सं0-126 रकबा 0.2310 है स्थित ग्राम आलमगीरपुर के सहखातेदार के साथ काबिज है। इस भूमि के पूरब में उनके पिता व अन्य सहखातेदारो ने अपनी आपसी सहमति से खसरा नंबर 126 मे 20 फीट चौड़ा रास्ता अपनी सुविधा हेतू छोड़ रखा है। इस रास्ते के पूरब में खसरा सं0-125 है जिसमे किशन व अनुज आदि के पुराने मकान बने हुए है...