सहारनपुर, नवम्बर 17 -- छुटमलपुर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद में फर्जी कागजात तैयार कर नाबालिग की जमीन को हथियाने एवं परिवार को जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर थाना फतेहपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी को दी गई तहरीर में इरशाद अली ने बताया कि उसके पिता शादी पुत्र बन्दा की मृत्यु के बाद विगत 13 जनवरी 2023 को उसकी पैतृक जमीन पर वारिसान के तहत खालिद, जाकिर, रिजवान पुत्रगण शादी, तासीना पत्नी मृतक दिलशाद, सनव्वर, मनव्वर, तसव्वर, सोनू पुत्रगण मृतक यामीन, सलमान, सुलेमान, मेहरबान पुत्रगण मृतक दिलशाद, शबाना और नाबालिग अफसाना का नाम दर्ज था। इस भूमि का परिवाद वर्तमान में उप जिलाधिकारी बेहट की अदालत में विचाराधीन है। जिसमे उपजिलाधिकारी ने 5 अक्टूबर 2023 को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया ...