सोनभद्र, मई 12 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैनामा करवाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नौडीहवां निवासी जय प्रसाद प्रजापति ने बीते माह मुकदमा दर्ज कराया था कि जय प्रसाद गिरी ने जय प्रसाद प्रजापति बनकर उनकी दो बीघा जमीन बेच दी। इसके संबंध में तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा घोरावल थाने पर पंजीकृत था। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना मे प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपी शमशेर मौर्य निवासी गुरूवल, जोखन कोल निवासी बर्दिया और खरीदने वाला वीरेंद्र मौर्य निवासी गुरुवल को शनिवार को बर्दिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि इस षड्यंत्र की शुरुआत कर...