गोंडा, जुलाई 16 -- छपिया। एसपी आदेश पर छपिया थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। छपिया थाना अंतर्गत सुरुवार खुर्द नेवादा गांव की ऊषा देवी पत्नी नरायन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी की दरियापुर गांव के पंकज कुमार पुत्र रामबरन ने किसान सम्मान निधि दिलाने की बात कहकर कागजों की खानापूर्ति करने के लिए उप निबंधक कार्यालय मनकापुर ले गए। जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। ऊषा देवी का कहना है कि मामले की जानकारी 24 अप्रैल को भूमि की नकल लेने के बाद हुई। विपक्षी से पूछने पर उन्होंने गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी दी है। एसओ संजीव वर्मा ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...