पटना, अप्रैल 27 -- जमीन का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जिले में 13 लाख से अधिक लोगों ने भूमि के रेकार्ड का आधार से सीडिंग कराया है। वैसे तो जिले में 17 लाख से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन दिया है, लेकिन शेष आवेदन की जांच चल रही है। सबसे अधिक पालीगंज और मसौढ़ी में लोगों ने भूमि के रेकार्ड को आधार से लिंक कराया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर वैसे भूमि को आधार से सीडिंग करने को कहा है जिसकी जमाबंदी हो चुकी है। जिले में अब तक 17 लाख 45 हजार 257 लोगों ने भूमि के रेकार्ड को आधार से सीडिंग करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें 13 लाख 25 हजार 956 लोगों की जमाबंदी आधार से लिंक हो गई है। शेष चार लाख 19 हजार 301 लोगों की जमाबंदी की छानबीन चल रही है। इसमें एक लाख 25 हजार 788 लोगों के जमीन के रेकार्ड की जांच हो चुकी है तथा इनका आधार ...