मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- ग्रामीण को शराब पिलाकर एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर धोखाधड़ी से कृषि भूमि का बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण की पत्नी व पुत्र ने मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की है। बुढाना तहसील के गांव भौराकला निवासी रश्मि व उसके पुत्र वैशान्त ने डीएम, एसडीएम, तहसीलदार व एआईजी स्टाम्प के अलावा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि उसके पति हरेंद्र पुत्र सतपाल ने अपनी कृषि भूमि गांव के ही एक व्यक्ति को बैनामा कर दिया। आरोप है कि जमीन की वास्तविक कीमत 23 लाख अधिक है। आरोपी ने हरेंद्र को शराब पिलाकर 9 लाख रुपए में बैनामा करा लिया है। रश्मि व उसके पुत्र ने बैनामा को शून्य घोषित कर आरोपी से स्टाम्प चोरी शुल्क वसूल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...