बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। कोर्ट के आदेश पर सोनहा पुलिस ने वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मनवा निवासी नीलम ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी ने उन्हें अपनी जमीन पैसे की जरूरत के लिए बेचने की बात कही। उन्होंने चेक से साढ़े सात लाख रुपये बताए खाते में भुगतान कर उप निबंधक कार्यालय भानुपर में बैनामा करवा लिया। जिसमें एक लाख 50 हजार स्टाम्प शुल्क व पुनः 88517 का स्टाम्प शुल्क अदा किया। इस तरह कुल नौ लाख 88 हजार 517 रुपये खर्च किया। इसके बाद न्यायालय नायब तहसीलदार भानपुर के आदेश के क्रम में प्रार्थिनी का नाम खतौनी में दर्ज हो गया। 15 मार्च 2025 को इस जमीन पर जुताई करवाने जाने पर कुछ लोगों ने जुताई करने से मना कर दिया। बताया कि जमीन को पूर्व में ही उन लोगों ने जमीन का बैनामा करा लिया है। तहसील व रजिस्ट्री आफिस जाने पर पता चला कि पूर्व में ही इस जमी...