जहानाबाद, सितम्बर 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत जमाबंदी में होने वाली त्रुटि आपसी बंटवारे के बाद जमाबंदी तथा दाखिल खारिज से संबंधित समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया का निष्पादन होना है। द्वितीय चरण में कोकरसा पंचायत मुख्यालय तथा खुदौरी पंचायत के वलीपुर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विहित प्रपत्रों में समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया गया। सर्वाधिक कोकरसा पंचायत मुख्यालय में लोगों की भीड़ देखी गई। स्वयं अंचलाधिकारी सदाब आलम वहां भीड़ को नियंत्रित करते देखे गये। वलीपुर में पर्याप्त कांउटर बनाये गये थे तथा सुचारू रूप से आवेदनों को स्वीकृत किया जा रहा था। अंचलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में हुलास गंज में चौंतीस सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आगे की प्रक्...