लखनऊ, अप्रैल 18 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर कोतवाली में झांसी न्यायालय में तैनात महिला कर्मी ने दो लोगों के खिलाफ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पारा कोतवाली में रेलवे कर्मी ने फर्जी कागज बना कर जमीन का सौदा करते हुए 10 लाख हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन्दिरानगर निवासी अलका गुप्ता झांसी कोर्ट में तैनात है। जमीन खरीदने के लिए अलका की मुलाकात देवेंद्र सिंह भुल्लर और मानसी श्रीवास्तव से हुई। आरोपितों ने बताया कि एके इंफ्रा की तरफ से कॉलोनी बनाई जा रही है। जिसमें प्लॉट मिल जाएगा। कुछ वक्त बाद मानसी ने मुलाकात कर कहा कि वह एके इंफ्रा से अलग होकर अपना काम कर रही है। ट्रांसपोर्टनगर में दफ्तर खोला है। आरोपितों की बात पर विश्वास कर पीड़िता ने प्लॉट खरीदने के लिए 16 लाख रुपये दिए। कई दिनों तक मानसी के सम्पर्क नहीं करने प...