गोरखपुर, जून 11 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के मछलीगांव में ज्वेलर्स के दुकानदार को आठ साल पूर्व जमीन देने की बात कहकर बेटे-बेटी की शादी में 2.44 किग्रा चांदी व 121.510 ग्राम सोना ले लिया। आरोपी अब न तो जेवर का दाम दे रहे और न ही जमीन दे रहे। एसपी नार्थ के निर्देश पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ के दर्ज जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज क्षेत्र के बरगदही गांव के पारसनाथ वर्मा ने एसपी नार्थ को शिकायती पत्र देकर बताया कि मछलीगांव मेन मार्केट में ज्वेलर्स व वस्त्रालय की दुकान है। गांव के सुभाष यादव 2017 में दुकान पर आये और गनेशपुर फरेंदा की अपनी 10 डिसमिल जमीन के बदले बेटी-बेटे के शादी के लिए जेवर व कपड़े लेने की मंशा जाहिर की। उनकी बात को स्वीकार कर जेवर व कपड़े देने को राजी हो गया। वे 2.44 किग्रा चांदी के जेवर व 1...