किशनगंज, मार्च 7 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमीन मालिक द्वारा फर्जी केवाला तैयार कर गलत तरीके से म्यूटेशन करवाने को लेकर गलगलिया थाना में एक दर्ज करवाया गया है। इसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामला पोठिया के डीड नंबर पर ठाकुरगंज की जमीन का म्यूटेशन करने से जुड़ा है। मामले में ठाकुरगंज सीओ सुचिता कुमारी ने कहा कि केस की अधिकता की वजह से केवाला के बारे में म्यूटेशन के बाद पता चला कि वह नकली है। आपत्ति मिली है लेकिेन जमीन मालिक मिलने नहीं आया, इसलिए गलती हुई। पूरे मामले में कर्मचारी शहजाद हुसैन से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है। वहां से मिले निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं डीएम विशाल राज ने कहा कि ठाकुरगंज में फर्जी केवाला व दस्तावेज के आधार पर म्यूटेशन (दाखिल खारिज...