रांची, मई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला पुलिस बल के जवान प्रेमनाथ से जमीन का गलत दस्तावेज दिखाकर जमीन का धंधा करने वाले दो दलाल समेत तीन लोगों ने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। भुक्तभोगी पुलिसकर्मी प्रेमनाथ अभी रांची एसएसपी कार्यालय में गोपनीय शाखा में कार्यरत हैं। उनकी लिखित शिकायत पर जमीन दलाल धर्मेंद्र सिंह और अनिल कुमार के अलावा जमीन मालिक धीरेंद्र सिंह पर कोतवाली थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। धर्मेंद्र सिंह बिहार के भोजपुर जिला के आरा के नवादा थाना क्षेत्र का और और अनिल गोढ़ना रोड का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...