पटना, अगस्त 16 -- बिहार की नीतीश सरकार जमीन मालिकों के लिए अच्छा अवसर लेकर आई है। जिन रैयतों के जमीन के कागज ठीक नहीं हैं, उनमें किसी तरह की कोई गड़बड़ या त्रुटि है तो उसे सुधार करा सकते हैं। बिहार में आज यानी 16 अगस्त, शनिवार से राजस्व महा-अभियान शुरू हो गया है। अगर आपके जमीन के खाता, खेसरा, रकबा, जमाबंदी आदि में किसी तरह की कोई गलती है तो उसे ठीक कराया जा सकता है। अगर जमीन की जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है तो वो भी करा सकते हैं। यह अभियान 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत विभागीय कर्मी पंचायतों में घर-घर पहुंचकर लोगों के भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों में सुधार करेंगे। इसके लिए टीम घर-घर जाकर प्रपत्र बांटेगी। इसके बाद गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में रैयत ...