रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत गुयु जंगल में 22 दिसंबर को घटित आदिवासी कांग्रेस के महासचिव सुमित तिग्गा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में खूंटी पुलिस ने गुयु निवासी संजय बालमुचु एवं दशरथ मुंडा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इसका खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनीष टोप्पो ने किया। पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि सुमित तिग्गा की हत्या जमीन के कारोबार में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी। मृतक सुमित तिग्गा और आरोपी संजय बालमुचु मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। किसी जमीन के काम के एवज में मिले 85 हजार रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों के ...