पटना, दिसम्बर 3 -- बिहटा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी के स्कॉर्पियो पर हमला कर 11 लाख रुपये और सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की दोपहर बिशंभरपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप घटी। हमले में स्कॉर्पियो में सवार जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार सिन्हा समेत तीन लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है। बिहटा के श्रीरामपुर निवासी अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ मौंटी अपने दोस्त अनिल राय और रंजीत कुमार के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर जमीन एग्रीमेंट करवाने दानापुर आ रहे थे। बिशंभरपुर के पास चार बाइक सवार एक दर्जन अपराधिओं ने घेरकर गाड़ी को रोका और हमला कर दिया। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। अभिषेक का आरोप है कि अपराधियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और गाड़ी के अंदर बैग में रखे 11 लाख रुपए, ग...