रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को बहस पूरी हो गई। दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अपर न्यायायुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत अब 12 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में चार आरोपियों आनंद कच्छप, अगस्त कच्छप, सूरज कुमार सिंह और कारण महली ने ट्रायल फेस किया है। घटना वर्ष 2018 की है। शाम करीब 7:15 बजे धुर्वा डैम साइड स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास दिलीप पोद्दार अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल दिलीप पोद्दार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या जमीन विवा...