रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में ट्रायल फेस कर रहे मुख्य आरोपी डब्ल्यू कुजूर, उसका पुत्र राहुल कुजूर और काविस अदनान को अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। सजा पर सुनवाई 22 सितंबर को होगी। आरोपी सुशीला कुजूर और मुनव्वर आफाक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। मुनव्वर आफाक को मामले में वादामाफ गवाह बनाया गया था। मामले में इसकी गवाही अहम साबित हुई है। अदालत ने 16 सितंबर को मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख 19 सितंबर निर्धारित की थी। कमल भूषण को 30 मई 2022 को पिस्का मोड़ के देवी मंडप रोड के पास शूटरों ने गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र पवन आर्या ने सुखदेव नगर थाना में (कांड संख्या 238/2022) प्राथमिकी दर्ज कराई थी...