बुलंदशहर, मई 22 -- गांव तोरई में दबंगों ने जमीन कब्ज़ाने को लेकर को लेकर दलित महिला व उसकी पुत्रियों से मारपीट की। गांव तोरई निवासी लक्ष्मण सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने वर्ष 2014 में 1 बीघा कृषि भूमि बैनामा द्वारा खरीदी थी। उस भूमि की चार दीवारी बनाकर उसमें नल लगाकर, खोर, पशु बांधने, कूड़ा करकट, बिटोरा बनाकर लगभग 12 वर्षों से घेर के रूप में प्रयोग कर रहा है। 10 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा अनुदानित शौचालय भी वहां बना हुआ है। 18 मई की देर शाम उसकी पत्नी कमलेश व उसकी दो पुत्रियां उसी घेर पर थी। तभी गांव के चार लोग विक्रम, उमेश, पवन पुत्रगण सोनपाल व विक्रम का साला 2 ट्रैक्टरों से टक्कर मारकर घेर की दीवार गिरा दी। और उसकी पत्नी कमलेश व दो पुत्रियों को जाति सूचक शब्द कहकर लात घूंसों व दरांती से पिटाई कर दी। जिससे तीनों...