लखनऊ, मई 23 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस ने जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में दम्पति पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चार आरोपित फरार हैं। बेलहनी निवासी रामपति के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे विपक्षी राज कुमार, अनिल, शिल्पा, सुरेंद्र, सुखमी और अमित ने जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा किया था। आरोपित ने रामपति के पति शंकर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। बीच बचाव करने पर रामपति को भी हमला कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ज्योतिनगर के पास से बेलहनी निवासी अनिल रावत और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...