बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। न्यायालय सीजेएम के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सिरसा दबरई प्रधान समेत छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने, गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के सिरसा दबरई के रहने वाले हीरालाल पुत्र मंगलीराम ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि उसके घर के सामने से होकर जाने वाले ग्राम सभा की जगह पर पिछले 20 साल से पक्का खडंजा बना है लेकिन गांव के गेंदनपाल, नन्हेलाल, तुंडपाल और मुंडपाल वहां नाजायज निर्माण कर रास्ते को पाटने की कोशिश कर रहे हैं। इससे ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों के निकलने में ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। हीरालाल का आरोप है कि प्रधान हरेन्द्र और उसका भाई पुष्पेन्द्र भी इन लोगों की मदद कर रहे हैं और विरोध...