रांची, सितम्बर 7 -- रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र के होटवासी में जमीन कब्जाने के लिए शनिवार को गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले। मारपीट की घटना में एक गुट के लोगों ने जमीन कब्जा करने पहुंचे सत्यम श्रीवास्तव नामक शख्स की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्मला देवी नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। बताया जा रहा है कि सत्यम बाउंसरों और महिला गैंग के साथ होटवासी में डैम के पीछे 19 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे। सत्यम और उसके साथ गई महिला गैंग ने जेसीबी से वहां खड़ी चहारदीवारी को गिराना शुरू कर दिया। इसी बीच उस जमीन पर दावेदारी कर रही निर्मला देवी परिजनों के पहुंच गई और चहारदीवारी गिराने का विरोध करने लगी। पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इला...