सहरसा, जून 9 -- पतरघट(सहरसा), एक संवाददाता। मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग में पतरघट थाना के निर्माणाधीन भवन और प्रखंड सह अंचल कार्यालय की अधिग्रहित जमीन समीप शनिवार की रात जमीन कब्जा के लिए जमकर बबाल हुआ। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। अंधेरा का फायदा उठाकर पत्थरबाजी भी की गई। एक पक्ष के विलास महतो, शिवकुमार महतो, अभिषेक कुमार और दूसरे पक्ष के मो. शाकिर जख्मी हो गए। वहीं एक पक्ष के विलास महतो और दूसरे पक्ष के मो. मौजिम को इलाज के लिए सहरसा ले जाया गया। दो परिवार के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद को अलग रंग दिए जाने से माहौल बिगड़ने लगा। माहौल बिगड़ता देखकर आनन फानन में जिला मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। डीएम दीपेश कुमार, एसपी हिमांशु, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, एसडीपीओ आलोक कुमार और मुख्यालय डीएसपी वन डी के प...