लखनऊ, नवम्बर 24 -- बीबीडी इलाके के मेहौरा गांव में जमीन कब्जे को लेकर दबंगों ने किसान अमरकेश पर शनिवार को हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और रॉड, बांके से हमला कर अधमरा कर दिया। अमरकेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छह नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेहौरा गांव निवासी किसान अमरकेश का पड़ोसी अनूप से जमीन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार शाम अमरकेश घर पर थे। परिवारीजनों का आरोप है कि देर शाम वह अमरकेश खेत से लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में किराना की दुकान के पास पड़ोसी अनूप मिल गया। अनूप देखते ही गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसने अपने साथी प्रमोद, रणधीर, अरुण और जागेश्वर समेत अन्य के साथ हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और बांके से ताबड़तोड़ प्रहार किए। शोर सुनकर जबतक पड़ोसी और घरवाले बचाव में पहुंचे हमला...