एटा, फरवरी 25 -- जमीन कब्जा मुक्त कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ आरोपियों ने अभ्रदता की। जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। मामले में राजस्व निरीक्षक ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजस्व निरीक्षक खूब सिंह ने थाना निधौली कलां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को गांव हुसैनपुर ककराला में सार्वजनिक भूमि पर सुमनेश निवासी किशनपुर ने अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जा मुक्त कराने के लिए टीम के साथ पहुंचे। आरोप है कि आरोपी ने दो अन्य साथियों संग मिलकर टीम के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही नायब तहसीलदार ने बताया कि रविवार को दो जेसीबी, दो डंपर पकड़े। एक डंपर में मिट्टी भरी ...