धनबाद, अगस्त 8 -- तेतुलमारी। गंडुवा बस्ती सहित आसपास के ग्रामीणों ने शमशान घाट व जोड़िया की जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर बस्ती से जुलूस निकाला। भट्टा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भट्ठा प्रबंधन के निर्माण का विरोध करने का ग्रामीणों ने निर्णय लिया था। धनबाद के अपर समाहर्ता द्वारा पत्र प्रेषित किए जाने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। एसी ने तीन दिनों में जमीन की मापी कराने तक निर्माण बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...