कौशाम्बी, मई 13 -- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष की भूमि पर कब्जा करने का विरोध करते हुए मंगलवार को तहसील परिसर में कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उनके लखनऊ प्रवास के दौरान गांव के ही एक दबंग ने उनकी जमीन बेच दी। जमीन खरीदने के बाद क्रेता ने उस जमीन पर गड्ढे खोदकर निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। महिलाओं के विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने दबंग के घर जाकर उलाहना दी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। नरेंद्र ने पुलिस और राजस्व के उच्चाधिकारियों से शिकायत किया। लेकिन, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। बैठक...