महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जमीन कब्जा करने के मामले में एक दंपति परिवार का तहसील परिसर में धरना आठवें दिन भी जारी रहा। आरोप है कि परसामलिक थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी रामवृक्ष की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित दंपति का आरोप है कि उसकी भूमिधरि पर कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और ना ही कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा ही दर्ज कर भूमधरी की जमीन को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन मामले में टालमटोल कर दबाना चाह रही है। जिसकी वजह से कब्जाधारियों का हौसला और बुलंद हो चुका है। पीड़ित का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...