बरेली, अक्टूबर 11 -- - रेलकर्मी ने थाना इज्जतनगर में सात लोगों पर कराया मुकदमा बरेली, मुख्य संवाददाता। सेवानिवृत्त् रेलवे कर्मचारी ने जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाना इज्जतनगर में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीबीगंज रेलवे कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी एहसानुल रहमान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2001 में एक खेत खरीदा था। जमीन की बिक्री करते समय उन्होंने नौ फीट का रास्ता छोड़कर 506 वर्ग गज प्लॉट सैय्यद जहीर इकबाल को बेच दिया। जहीर ने उसमें से 200 वर्ग गज जमीन कमरैन को बेची और उसने 100 वर्ग गज जमीन रहीस खां को दे दी। मगर रहीस खां ने अपने प्लॉट में गलत सीमा दिखाकर 17 फीट चौड़ा रास्ता लिखाकर उनकी 100 वर्ग गज जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने पड़ोसी दीपक की जमीन में गड़बड़ी की कोशिश की तो मामला खुल गया...