गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददता सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि जमीन कब्जा करने वालों को भू-माफिया सूची में डालें साथ ही सख्त कार्रवाई भी करें। सीएम योगी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में 150 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराएं। इस दौरान आवास की गुहार और इलाज में सहायता की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाए एवं जरूरतमंदों के इलाज में धन की बाधा न आने दी जाए। सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्व...