गोरखपुर, जुलाई 4 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के डुमरिया गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर एक पक्ष पर मारपीट के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासिनी जानकी देवी ने पुलिस को मामले का फोटो, शिकायती पत्र, वीडियो देकर बताया कि गीता देवी, भीमशंकर, आशीष, सचिन यादव, नितेश यादव व अन्य आधा दर्जन लोगों की मिलीभगत से पहले नाद व हौदा हटवाया, फिर जबरदस्ती कूटरचित सुलहनामा बनवाया। अब 45 वर्ष से काबिज नाद हौदा वाले स्थान को कब्जा करने के लिए गुण्डों को बुलाकर मारपीट पर आमदा हैं। मेरे भाई रामाज्ञा को सचिन यादव वगैरह मिलकर बेल्ट गले में फंसाकर जान से मारने की कोशिश की। अब सचिन यादव वगैरह द्वारा सोशल मीडिया पर छोटे लड़के राज...