मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही गांव में रविवार को रामस्वरूप महतो की जमीन कब्जा करने पहुंचे दबंगों का विरोध करने पर उनकी पत्नी उषा देवी की पिटाई कर दी। बचाव में आए पुत्र व पुत्री को पीट दिया। उषा देवी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर उषा देवी ने आकाश महतो, महेश महतो, मिथिलेश महतो, मिट्ठु महतो, जगन्नाथ महतो, मुकेश महतो के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित लाठी-डंडे से लैस होकर आए और जमीन में पिलर गाड़ने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...