गोरखपुर, मई 25 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव में जमीन पर जबरजस्ती कब्जा करने के प्रयास में देवरानी को जेठ,जेठानी व उनके बेटे ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस तीन लोगों के मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव निवासिनी निशा देवी ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर जेठ छोटेलाल, जेठानी सोना देवी और बेटा धीरज गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिये। ये लोग हमेशा गाली गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। बार बार जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जाता है और विरोध करने पर उग्र होकर मारपीट किया जाता है। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया पुलिस पहुंची तो यह लोग शांत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...