रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से खुद को बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डा. तजीन फात्मा के साथ भले ही अलग कर लिया हो लेकिन, उनके द्वारा बनाया यह ट्रस्ट जौहर विवि के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोपों समेत 30 से अधिक मुकदमों में घिरा हुआ है। इस ट्रस्ट में आजम खां के खासमखास एवं चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खां भी शामिल हैं, उनके पास संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी है। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी संचालित करने के लिए आजम खां ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट बनाया था। जिसका बकायदा पंजीकरण कराया गया था। इस ट्रस्ट में आजम खां खुद संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष बने थे जबकि अपने परिवार और खास लोगों को अलग-अलग पदभार दिए थे। वक्त बीता, सत्ता बदली तो आजम खां और उनके जौहर ट्रस्ट प...