देहरादून, फरवरी 1 -- दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनआरआई महिला की करोड़ों की संपत्ति के फर्जी दस्तवेज तैयार करने वाले शेरखान गैंग के एक और सदस्य को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही गैंग के मुख्य सदस्य समेत चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है। बीते साल 21 नवंबर को सुमन देवी निवासी किशनपुर थाना राजपुर में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सहेली रितु मेहता ने उनको किशनपुर स्थित जमीन और बंगले की देखरेख के लिए रखा था। शेरखान नाम के एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उक्त जमीन और बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्य विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, विनोद कुमार उर्फ केडी, महेश चौहान और प्रमोद गिरी को दिसंबर ...