मुरादाबाद, अगस्त 18 -- लाकड़ी फाजलपुर में सोमवार को होली की जमीन पर कब्जा करने वाले नगर निगम कर्मचारी के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया। अपना दल कमेरावादी के नेतृत्व बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आरोपी निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। डीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। अपना दल कमेरवादी के मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा कहा कि ग्राम लाकड़ी फाजलपुर (गोपालपुर) में स्थित गाटा संख्या 476 होली की जमीन पर नगर निगम कर्मचारी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने निगम कर्मचारी द्वारा होली की जमीन कब्जाने की सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने की भी मांग की। कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो भूख हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन में रामोतार सागर, चमन सागर, छत्रपाल सागर, राहुल सागर, राधेश्याम...