बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। मौलाना तौकीर रजा के करीबी फहम लॉन के मालिक मो. आरिफ की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। पीलीभीत बाईपास पर सीलिंग की जमीन कब्जा करके उसे बेचने और अवैध निर्माण करने के मामले में उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे की दोबारा विवेचना शुरू की गई है। बता दें कि सीडीओ और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीलिंग की जमीन पर कब्जे की जांच की गई थी। इस जांच में पुष्टि हुई कि जमीन पर कब्जा करके उसे बेचा और अवैध निर्माण किया गया। इसमें सामने आया कि जगतपुर लाला बेगम में गाटा संख्या 350, 351, 367 और नवादा शेखान में गाटा संख्या 134 और 438 सीलिंग की जमीन है। इसमें गाटा संख्या 367 के 3589.89 वर्ग मीटर हिस्से पर कब्जा कर उसकी अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त की गई थी। इसी आधार पर तहसील सदर के लेखपाल जय नरायन की तहरीर पर 15 फरवरी 2023 को थाना ब...