प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- इलाके के दुर्गागंज बाजार में बुधवार सुबह कीमती जमीन कब्जा करने के लिए दबंगई दिखाने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर छह को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो क्लिप से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में सरिया, मोरंग की दुकान चलाने वाले जयरामपुर निवासी राजकुमार केसरवानी की जमीन कब्जा करने के लिए बुधवार सुबह पहुंचे लोगों ने गुमटी धकेल दी। दीवार बनाने के लिए नींव खोदने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके पर मिली तीन बाइक कब्जे मे लेकर सीज कर दिया। बाद में पीड़ित ने जयरामपुर के राजेद्र पटेल, असफाक अहमद, पूरे गोलिया के तब्बू उर्फ तवरेज, जगदीशपुर फतनपुर के संतोष दुबे को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। एसओ प्रभात सिंह, एसआई अमित कुमार सिंह, राजनाराय...