संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- बखिरा। राजेडीहा के रमवापुर में जमीन को कब्जा करने के विवाद में वादी पक्ष की एक महिला की शिकायत पर पलिस ने प्रतिवादी पक्ष के चार लोगों पर कार्रवाई की है। प्रेमशीला पत्नी चंद्रिका ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही रामकेश अन्य तीन लोगों के साथ जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। 12 अगस्त की शाम साढ़े चार बजे इसी जमीनी विवाद को लेकर प्रतिवादीगण ने उसे गाली दिया व लात घूसा, लाठी डंडे से मारापीटा। उसे काफी चोट आई है। आरोपीगण जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। एसओ राकेश कुमार सिंह ने रामकेश, शिवम, रामसरन व रामसरन की पत्नी निवासी रमवापुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...