मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दीदाहेडी की महिला ने कुछ लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव दीदाहेडी निवासी सितारा ने बताया कि उसके पति पीनना के पास हाइवे के समीप ढाई बीघा जमीन खरीदी थी। उनकी जमीन के सामने विपक्षी पार्टी की जमीन भी है। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग उसके पति की जमीन को हडपना चाहते है। आरोप है कि 16 फरवरी को वह अपने पति इंतजार, भाई जुल्फिकार व परवेज के साथ जमीन पर गयी थी। आरोपी ताबिश, सादिक, नवाजिश, जमशेद निवासीगण दधेडू व मोनिस व मुन्ना निवासीगण पीनना ने एक राय होकर हमला कर दिया, जिसमे सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीडिता की तहरीर पर रिपोर...